प्रधान डाकघर के पास उचक्कों ने महिला से उड़ाए एक लाख रुपये, पालीथिन काटकर की वारदात
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
एसबीआई से निकासी के बाद सुकन्या खाता में जमा करने जा रही थी महिला, डाकघर में पहुंचते ही चला चोरी का पता
सिवान: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर प्रधान डाकघर के समीप उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उचक्कों ने एक महिला से एक लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित महिला की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा निवासी सुशीला देवी के रूप में हुई है।
पीड़िता ने बताया कि उसने एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये निकाले और पालीथिन में रखकर प्रधान डाकघर पहुंची। वहां सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे जमा कराने की तैयारी में थी, लेकिन जैसे ही पालीथिन में हाथ डाला तो रुपये गायब थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उचक्कों ने पालीथिन को ब्लेड से काटकर पैसे निकाल लिए और महिला को इसका आभास तक नहीं हुआ। इस वारदात से डाकघर के आसपास दहशत का माहौल है और पुलिस गहन छानबीन में जुटी है।
