डॉ. शहाबुद्दीन के करीबी गजाधर सिंह ने जेडीयू का थामा दामन, 28 साल बाद छोड़ा राजद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बड़हरिया से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, नीतीश कुमार ने दिलाई सदस्यता
सीवान : दिवंगत पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन के अत्यंत करीबी और बीते 28 वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्पित नेता रहे पूर्व जिला पार्षद गजाधर सिंह ने बुधवार को जेडीयू का दामन थाम लिया। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी साथ मौजूद रहे।
गजाधर सिंह, जो जीबी नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के निवासी हैं, 28 वर्षों तक राजद के साथ जुड़े रहे और पार्टी के लिए हर मोर्चे पर सक्रिय रहे। उन्हें न सिर्फ शहाबुद्दीन का भरोसेमंद माना जाता था, बल्कि वे राजद की स्थानीय रणनीति के मजबूत स्तंभ भी थे।
अब उनके जेडीयू में शामिल होने के साथ ही बड़हरिया विधानसभा सीट से उनकी संभावित दावेदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गजाधर सिंह की राजनीतिक समझ और जनाधार उन्हें जेडीयू के लिए एक मजबूत चेहरा बना सकती है।राजनीति के जानकारों के अनुसार, राजद छोड़ने का उनका फैसला बड़हरिया क्षेत्र की सियासी गणित को बदल सकता है। वहीं राजद खेमे में इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
