सिवान: आंदर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की सरगर्मी, सात प्रत्याशी मैदान में
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जयजोर, असांव, भवराजपुर, अर्कपुर और मदेशीलपुर पंचायत में हो रहा उपचुनाव, तीन प्रत्याशी निर्विरोध
आंदर (सिवान): त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर आंदर प्रखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जयजोर, असांव, भवराजपुर, अर्कपुर और मदेशीलपुर पंचायतों में सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य के रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुणाल कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
- जयजोर पंचायत में सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार जबकि वार्ड संख्या 4 में पंच पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं।
- अर्कपुर पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
वहीं कुछ सीटों पर निर्विरोध चुनाव भी हुए हैं:
- असांव पंचायत के वार्ड संख्या 10 में लाखपति देवी
- मदेशीलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कलावती देवी
- भवराजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में वीरेंद्र यादव
इन तीनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
