जेनरेटर का चक्का फटने से किशोर की दर्दनाक मौत, पिता समेत दो घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रामपुर के सोमवारी बाजार में हुआ हादसा, आकाश कुमार का सिर धड़ से अलग, गांव में मातम
बड़हरिया (सिवान): जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के सोमवारी बाजार में सोमवार की देर शाम दर्दनाक हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जेनरेटर की मरम्मत के दौरान उसका चक्का अचानक फट गया, जिससे 16 वर्षीय आकाश कुमार का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे में मृतक के पिता अजीत कुमार और एक मिस्त्री हरिकिशोर प्रसाद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है, जबकि मिस्त्री का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार अपने पुत्र आकाश और मिस्त्री के साथ जेनरेटर की मरम्मत करवा रहे थे। मरम्मत के बाद जब जेनरेटर को ट्रायल पर चालू किया गया तो तेज धमाके के साथ उसका चक्का फट गया। चक्के की चपेट में आकर आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आकाश का सिर घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर बगीचे में जा गिरा। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही जामो थाना पुलिस व स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
रामपुर पंचायत के मुखिया निशिकांत सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।
