Explore

Search

July 16, 2025 8:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : एनएच 331 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, महिला समेत पांच घायल

एनएच 331 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर, महिला समेत पांच घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हिलसड़ गांव के पास हुआ हादसा, तीन की हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

भगवानपुर हाट (सिवान): थाना क्षेत्र के हिलसड़ गांव के समीप एनएच 331 पर सोमवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में घायल सभी लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों में गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी बनकटी निवासी मुराद अंसारी, सैदुल अहमद और फैजान रजा तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी रहमतुल्लाह अंसारी और उनकी मां खुशबू खातून शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, रहमतुल्लाह अंसारी अपनी मां खुशबू खातून के साथ मलमलिया की ओर जा रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक मलमलिया से भगवानपुर की ओर आ रहे थे। ओवरटेक के दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद खुशबू खातून, सैदुल अहमद और मुराद अंसारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर