16 सूत्री मांगों को लेकर आवास कर्मी हड़ताल पर, प्रखंड कार्यालय में कामकाज ठप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मानदेय व स्थायीत्व की मांग को लेकर 24 से 26 जून तक तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं आवास कर्मी
दारौंदा (सिवान): प्रखंड कार्यालय सहित जिले भर के ग्रामीण आवास योजनाओं से जुड़े कामकाज पर असर पड़ा है, क्योंकि आवास कर्मी अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।
दारौंदा प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक बंटी कुमार ने जानकारी दी कि 24 जून से 26 जून तक हड़ताल की घोषणा की गई है, जो सिवान के गांधी मैदान में चल रही है। इस हड़ताल में आवास सहायक, लेखा सहायक और पर्यवेक्षक शामिल हैं।
संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वे लंबे समय से न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय में कार्य कर रहे हैं। विगत 20 महीनों से मानदेय पुनरीक्षण समिति द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे कर्मियों में भारी असंतोष है।
मुख्य मांगों में मानदेय में वृद्धि, सेवा स्थायीत्व, कार्यस्थल पर सुरक्षा, समय पर भुगतान और सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा प्रमुख हैं।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की गईं, तो सिवान समेत सभी जिलों में आवास कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
