Explore

Search

July 16, 2025 7:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पचरुखी : घर से बुलाकर धारदार हथियार से युवक की हत्या, तीन हिरासत में

घर से बुलाकर धारदार हथियार से युवक की हत्या, तीन हिरासत में
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पचरुखी हरिजन बस्ती में वारदात, दोस्त बुलाकर ले गया था घर से बाहर, 500 मीटर दूर मिला शव

सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन बस्ती में सोमवार की रात नीरज कुमार नामक युवक की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामा राम के पुत्र नीरज कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना उस वक्त हुई जब नीरज अपने पिता के साथ घर में बैठकर खाना खा रहा था। तभी उसका एक दोस्त उसे बाहर बुलाकर ले गया और कुछ ही देर बाद सूचना आई कि घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उसकी हत्या कर दी गई है।

सूचना मिलते ही परिवार व गांव में कोहराम मच गया। खून से लथपथ नीरज को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सनी कुमार रजक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर राजेश राम, कुंदन राम, बसंत राम और साहेब कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों – राजेश राम, कुंदन राम और बसंत राम – को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर