खुरमाबाद फायरिंग कांड: युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस की छापेमारी जारी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
चार नामजद आरोपितों की तलाश में पुलिस ने देर रात मारी दबिश, सभी फरार
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में 21 जून की रात बदमाशों द्वारा युवक को गोली मारने की घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभु चौहान के पुत्र कुंदन चौहान को चार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल की मां रजावती देवी ने लखराव के चंदन कुमार माली, गोलू माली एवं खुरमाबाद के मृत्युंजय चौहान और अजित चौहान को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सोमवार देर रात सभी नामजद आरोपितों के घरों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार पाए गए। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने चारों आरोपितों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर भी निकाला है और उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
