सिवान-पचरुखी रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
चांप गांव के पास डाउन ट्रैक पर मिला शव, शिनाख्त नहीं हो सकी
सिवान: सिवान-पचरुखी रेलखंड के चांप गांव के समीप सोमवार की रात एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ को कंट्रोल से सूचना दी गई, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह व कांस्टेबल शिव प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया।
स्थानीय सराय ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के कारण डाउन लाइन की गाड़ी संख्या 15904 को सिवान जंक्शन पर सुबह 6:59 बजे से 7:53 बजे तक रोकना पड़ा, जिससे करीब 53 मिनट की देरी हुई। आरपीएफ ने बताया कि घटनास्थल पर सड़क न होने के कारण टीम को करीब 500-700 मीटर पैदल चलना पड़ा, जिससे विलंब हुआ।
