गोरेयाकोठी : शराब बरामदगी के बाद फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दो शराब तस्कर गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस ने दबिश तेज की
गोरेयाकोठी (सिवान) : स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी के बाद फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दो वाहनों से शराब जब्त की गई थी और मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार आरोपितों में जामो निवासी शशिकांत प्रसाद और सुमेरपुर, मैरवा निवासी बबलू यादव शामिल हैं। दोनों से पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर अगली कानूनी कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
