Explore

Search

July 10, 2025 3:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : फायरिंग में युवक को गोली मारने के मामले में चार नामजद, दो सगे भाइयों के घर से गांजा व 59 लाख रुपये बरामद

फायरिंग में युवक को गोली मारने के मामले में चार नामजद, दो सगे भाइयों के घर से गांजा व 59 लाख रुपये बरामद
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

खुरमाबाद गोलीकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने मां-पिता को किया गिरफ्तार

सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में शनिवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घायल युवक कुंदन चौहान की मां रजावती देवी के बयान पर चार युवकों को नामजद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के घर छापेमारी कर 1.52 किलोग्राम गांजा और 59 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही गांजा तस्करी में संलिप्तता के आरोप में दोनों आरोपितों के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के संबंध में रजावती देवी ने प्राथमिकी में बताया कि उनका बेटा कुंदन कुमार चौहान, शनिवार रात लालू चौहान के साथ बाइक से सामान लेने गया था। मीरगंज मोड़ के पास पहले से घात लगाए चार बदमाश—चंदन कुमार माली, गोलू माली (निवासी लखराव), मृत्युंजय चौहान और अजित चौहान (निवासी खुरमाबाद)—ने उसे गोली मार दी।

हमले के दौरान पीछा कर रहे बदमाशों ने कुंदन पर फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से वह ललित बस स्टैंड के पास गिर पड़ा। पीड़िता के अनुसार, आरोपितों ने पूर्व दुश्मनी के कारण बेटे की जान लेने की धमकी दी थी और उसी रंजिश में हमला किया।

पुलिस की कार्रवाई:

  • दो नामजद आरोपितों के घर से 1.52 किलो गांजा और ₹59 लाख नकद बरामद।
  • दोनों आरोपितों के माता-पिता को किया गया गिरफ्तार।
  • पुलिस ने बताया कि आगे की जांच और भी कई खुलासे कर सकती है।

घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर