Explore

Search

July 16, 2025 7:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : ईरान-इजराइल युद्ध के बीच सिवान का सेराज फंसा, 17 जून से संपर्क नहीं

ईरान-इजराइल युद्ध के बीच सिवान का सेराज फंसा, 17 जून से संपर्क नहीं
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सऊदी से ईरान गए इंजीनियर सेराज अली से 17 जून के बाद नहीं हो सकी बात, परिजन परेशान

सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापाली गांव निवासी हजरत अली के पुत्र सेराज अली अंसारी इन दिनों ईरान-इजराइल युद्ध के बीच फंस गए हैं। वे ईरान की एक पेट्रोलियम कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। परिजनों के अनुसार, सेराज से आखिरी बार 17 जून को बात हुई थी, उसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सेराज के पिता हजरत अली ने बताया कि उनका बेटा मार्च महीने में सिवान से सऊदी अरब गया था और 9 जून को ईरान पहुंचा था। उसी दौरान ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष शुरू हो गया। पहले बातचीत के दौरान सेराज ने बताया था कि वह सुरक्षित स्थान पर है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं मिल पाई है, जिससे घरवाले बेहद चिंतित हैं।

परिजनों ने सिवान डीएम को आवेदन सौंपकर सेराज को सकुशल भारत वापस लाने की मांग की है। आवेदन में परिवार ने विदेश मंत्रालय से भी हस्तक्षेप की अपील की है।

परिजनों का कहना है कि सेराज अली तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं और परिवार की आर्थिक एवं भावनात्मक जिम्मेदारी उन्हीं पर है। ऐसे में उनका इस तरह लापता हो जाना पूरे परिवार के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर