Explore

Search

July 16, 2025 7:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : मौलाना इमरान की अगुवाई में आज मदरसों के भविष्य पर होगी निर्णायक वार्ता

मदरसा से जुड़ी समस्याओं को लेकर मौलाना इमरान आज सौंपेंगे ज्ञापन, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष से होगी अहम मुलाकात
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बिहार के अनुदानित मदरसों को अल्पसंख्यक दर्जा दिलाने की मांग तेज, आज शाम 4:30 बजे होगी निर्णायक बैठक

ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इमरान ने बताया है कि आज 23 जून को संध्या 4:30 बजे उनकी अगुवाई में संघ के पदाधिकारियों की एक टीम बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी से मुलाकात करेगी। इस मुलाकात के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से जुड़े मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होगी तथा संबंधित ज्ञापन भी आयोग अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।

मौलाना इमरान ने जानकारी दी कि इस बैठक में खासतौर पर तीन प्रमुख मुद्दे उठाए जाएंगे। पहला, राज्य के अनुदानित मदरसों को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा दिलाना, जिससे इन संस्थानों को उचित संरक्षण और अधिकार मिल सकें। दूसरा, गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराना ताकि वे भी शैक्षणिक धारा में शामिल हो सकें। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा, राज्य के 2459+1 कोटी मदरसों में से 1646 मदरसों को अनुदान देना  है, जो अभी भी वित्तीय सहायता से वंचित हैं।

मौलाना इमरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स माध्यम से भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, “यह सिर्फ कुछ संस्थानों की बात नहीं है, बल्कि इन मुद्दों से बिहार की 20 प्रतिशत आबादी और लाखों लोगों का भविष्य जुड़ा हुआ है। यह जरूरी है कि इन्हें प्राथमिकता दी जाए और संवैधानिक अधिकारों के तहत समाधान किया जाए।”

संघ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब तक इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि नव-नियुक्त अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, जो स्वयं अलीम (धार्मिक विद्वान) हैं, इन जटिलताओं को भली-भांति समझते हैं और न्यायपूर्ण निर्णय लेंगे।

मौलाना इमरान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अपील की है कि वे इन मुद्दों पर संवेदनशीलता दिखाएं और जल्द कोई ठोस पहल करें। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री और आयोग अध्यक्ष दोनों ही इन मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे और जल्द समाधान का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर मदरसा शिक्षकों और अल्पसंख्यक समुदाय में उत्सुकता और आशा का माहौल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मुलाकात वाकई लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान का रास्ता खोलेगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर