रोजाद्दीन हाशमी की मौत पर हत्या की प्राथमिकी, 10 लोगों पर नामजद एफआईआर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
खवासपुर पुल के पास मिला था शव, मारपीट कर हत्या के बाद नदी किनारे फेंकने का आरोप
सिवान : लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर पुल के पास शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में मिले रोजाद्दीन हाशमी के शव के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र शमशाद हाशमी के बयान पर मदारपुर निवासी असलम मियां, रुस्तम अली, राजा बाबू सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है।
बयान में शमशाद ने आरोप लगाया कि उसके पिता रोजाद्दीन को आरोपितों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया और फिर हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया।
शुक्रवार से थे लापता, शनिवार को मिला शव
रोजाद्दीन हाशमी पेशे से लकड़ी काटने का काम करते थे। शुक्रवार देर शाम वह घर से निकले थे लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे। परिवार ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह खवासपुर पुल के पास शव मिलने की सूचना पर घर में मातम पसर गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। शनिवार देर शाम शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पहले भी हो चुकी है परिवार में हत्या
गौरतलब है कि मृतक रोजाद्दीन हाशमी के एक बेटे की भी पूर्व में हत्या की जा चुकी है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
