उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी सिवान से गिरफ्तार, दुबई से आया था भारत
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी गई थी धमकी, दरौली थाना क्षेत्र के दोन बाजार का रहने वाला है आरोपी राकेश तिवारी
सिवान : राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। धमकी देने वाला व्यक्ति सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दोन बाजार निवासी राकेश कुमार तिवारी निकला, जिसे दरौली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।
19 जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा को धमकी दी गई थी, जिसको लेकर उनके सहायक ने सचिवालय थाना, पटना में मामला दर्ज कराया था।
पटना से आई छापेमारी टीम ने दरौली पहुंच कर राकेश को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उसे पटना ले गई। पूछताछ में राकेश ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय तक दुबई में काम करता था। कुछ वर्ष पूर्व सिवान लौटकर उसने आरएलएम पार्टी की सदस्यता ली थी और कुछ समय तक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहा।
उसने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा की नीति और बयानों से वह नाराज था, इसलिए उसने उन्हें धमकी दी थी। मामले की पुष्टि करते हुए सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी को सचिवालय थाना द्वारा पटना ले जाया गया है, जहां पूछताछ जारी है।
