Explore

Search

July 16, 2025 7:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीवान में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, युवक को मारी तीन गोलियां

सीवान में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, युवक को मारी तीन गोलियां
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

खुरमाबाद में स्मैक कारोबार को लेकर हिंसक झड़प, दो बाइक बरामद, एक पर मिले खून के धब्बे

सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में शनिवार देर रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई। अज्ञात चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कुंदन चौहान नामक युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल कुंदन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद खुरमाबाद के लोगों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

घायल युवक की पहचान प्रभु चौहान के पुत्र कुंदन चौहान के रूप में हुई है। उसे तीन गोलियां मारी गईं—एक हाथ, एक पीठ और एक अन्य स्थान पर। घटना स्थल से पुलिस ने दो बाइक जब्त की हैं, जिनमें से एक पर खून के धब्बे पाए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कुंदन शनिवार शाम गोपालगंज मोड़ पर बाइक से घूम रहा था तभी चार युवक उससे उलझ पड़े। आरोप है कि पीछा करते हुए उन युवकों ने कुंदन पर फायरिंग कर दी।

स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की जड़ में स्मैक का विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घायल कुंदन और मुख्य आरोपी की दुकान ललित बस स्टैंड पर पास-पास है।

मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास और सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग नशा कारोबार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर