सामाजिक सेवा में समर्पण का सम्मान : पीएम मोदी ने किया सिवान के नीलेश वर्मा नील को सम्मानित
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रक्तदान और जनसेवा में तीन दशकों से सक्रिय, सिवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक को मिला राष्ट्रीय स्तर पर गौरव
सिवान : सामाजिक सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में तीन दशकों से निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे सिवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक नीलेश वर्मा नील को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उनके अथक प्रयासों, समाजसेवा के प्रति समर्पण और जनहित में किए गए कार्यों की सराहना स्वरूप दिया गया।
यह सम्मान प्रयास वेलफेयर ट्रस्ट की इकाई सिवान ब्लड डोनर क्लब की उस टीम को भी समर्पित है, जिसने वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा को अपना ध्येय बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीलेश वर्मा और उनकी पूरी टीम को इस प्रेरणादायी योगदान के लिए बधाई दी।
सम्मान मिलने पर नीलेश वर्मा नील ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी सहयोगियों की है, जो वर्षों से कंधे से कंधा मिलाकर इस सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारे कार्यों के प्रति समाज की अपेक्षाओं को और मजबूत करता है।
इस उपलब्धि से सिवान जिले में उत्साह की लहर है और समाजसेवियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
