Explore

Search

July 12, 2025 8:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

हसनपुरा : टोलापुर गोलीकांड में मुखिया समेत 10 लोगों पर एफआईआर, घायल की हालत गंभीर

टोलापुर गोलीकांड में मुखिया समेत 10 लोगों पर एफआईआर, घायल की हालत गंभीर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के टोलापुर गांव में 18 जून को हुए गोलीकांड मामले में रजनपुरा पंचायत के मुखिया मुर्शिद खान समेत 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल नूरमोहम्मद खान की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। प्राथमिकी घायल के पिता मोहम्मद नबीब खान ने दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका बेटा नमाज के बाद गांव की एक दुकान पर सामान लेने गया था। उसी समय मुखिया मुर्शिद खान, मिस्टर खान उर्फ शाहनवाज खान, रौनक खान, पप्पू खान, बादशाह खान, फरहान खान, आयान खान, फैजान खान, अली खान और रजाउल खान मिलकर उनके बेटे का अपहरण करने की नीयत से पहुंचे।

आरोप है कि मुखिया ने आदेश दिया कि उसे उठाकर नदी में काटकर बहा दो। इसके बाद मिस्टर खान ने देशी पिस्टल से चार गोलियां चलाईं, जिनमें दो पेट में, एक बाह में लगी, जबकि एक गोली मिसफायर हो गई। घायल नूरमोहम्मद वहीं गिर पड़े और परिजनों द्वारा तत्काल सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से एक देशी पिस्टल, एक चापड़ और चार खोखा बरामद किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

आवेदक ने पूर्व से चली आ रही राजनीतिक रंजिश को घटना का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि मुखिया के चुनाव में उनके परिवार ने साथ नहीं दिया था, तभी से दुश्मनी चल रही थी। 14 और 16 जून को उनके वाहन में आग लगाने की भी कोशिश की गई थी। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर