संदिग्ध हालात में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, स्वजन सदमे में
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
खवासपुर पुल और बाजार के बीच सुनसान जगह पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
लकड़ी नबीगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के खवासपुर पुल और बाजार के बीच शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मलिकाना निवासी मो. रोजाद्दीन हाशमी (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मो. रोजाद्दीन हाशमी लकड़ी काटने का काम करते थे और शुक्रवार की शाम घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कह निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह उनका शव खवासपुर पुल के समीप सुनसान स्थान पर मिला।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी नूरजहां खातून का विलाप देख लोगों की आंखें नम हो गईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व मृतक एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहीं, उनके बेटे की भी हत्या हो चुकी है। इस पृष्ठभूमि को लेकर बाजार में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक मृतक के स्वजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक हाइपरटेंशन के मरीज थे, ऐसे में स्ट्रोक से मौत की भी आशंका जताई जा रही है।
