प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता पूरे सारण प्रमंडल की भागीदारी का परिणाम : सिग्रीवाल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और आम जनता की भागीदारी को दी सांसद ने बधाई
महाराजगंज (सिवान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा की सफलता को लेकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे सारण प्रमंडल के हर गांव के लोगों की भागीदारी और एनडीए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर गांव-गांव जाकर आम लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे और प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। इसके लिए हर कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
सांसद ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायकों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समर्पित भाव से काम किया। साथ ही जसौली गांववासियों का भी विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने कार्यक्रम के लिए अपनी जमीन समर्पित की।
उन्होंने प्रशासनिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने अभूतपूर्व सहयोग दिया।
सांसद ने कार्यक्रम में उमड़ी जनसैलाब को ‘लोकतंत्र की ताकत’ बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए घोषित योजनाएं राज्य के विकास को नई गति देंगी।
