हसनपुरा में 45 बूथों पर होगा पंचायत उपचुनाव, 9 जुलाई को होगा मतदान
✒️ स्वराज सिंह
मुखिया पद के लिए 10, सरपंच पद पर दो अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
सिवान: हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सहुली और पकड़ी पंचायत में मुखिया पद तथा रजनपुरा पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव की घोषणा के बाद इलाके में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस उपचुनाव को लेकर कुल 45 बूथों पर मतदान कराया जाएगा, जिनमें पकड़ी पंचायत में 16, सहुली पंचायत में 16 और रजनपुरा पंचायत में 13 बूथ शामिल हैं।
बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सहुली से 5 और पकड़ी से 5 सहित कुल 10 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया है। वहीं रजनपुरा पंचायत के सरपंच पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें स्थानीय प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही।
उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
जनता में भी उपचुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा और जनता योग्य प्रतिनिधियों का चयन करेगी।
गौरतलब है कि नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक चली, लेकिन अंतिम दिन शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून के बीच की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 24 और 25 जून तय की गई है, जबकि अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्हों का आवंटन 26 जून को किया जाएगा।
मतदान की तिथि 9 जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में कराई जाएगी। पंचायत उपचुनाव में मुखिया पद का चुनाव ईवीएम से और सरपंच पद का चुनाव मतपत्र और मतपेटिका के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
