Explore

Search

July 16, 2025 9:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जामो : दहेज हत्या मामले में छह नामजद के खिलाफ प्राथमिकी, ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप

दहेज हत्या मामले में छह नामजद के खिलाफ प्राथमिकी, ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भलुई गांव में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या, मृतका के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

सिवान: जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान गांव के दिलीप शर्मा की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है। यह घटना 18 जून की रात हुई।

इस संबंध में मृतका के भाई आशीष कुमार ने जामो थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सविता देवी के पति दिलीप शर्मा सहित कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें पुतुल देवी, सुगंती देवी (माधोपुर), गीता देवी (जामो जगदीशपुर), सरस्वती देवी (बसंतपुर) और लक्की देवी (सफियावाद, गोपालगंज) के नाम शामिल हैं।

आशीष कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी चार साल पूर्व दिलीप शर्मा से हुई थी। एक साल बाद ही ससुराल वाले दो लाख रुपये और एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर सविता को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे कई बार समझाने के बावजूद 18 जून की रात आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को अग्रसारित कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर