अनियंत्रित स्कार्पियो विद्युत पोल से टकराई, चालक फरार; बड़ा हादसा टला
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शहवाचक गांव के पास हुआ हादसा, स्कार्पियो सवार अन्य लोग बाल-बाल बचे
बड़हरिया (सिवान): थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित शहवाचक गांव में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूटकर नीचे गिर गया। हादसे के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कार्पियो में चालक सहित तीन-चार लोग सवार थे जो कहीं जा रहे थे। तभी शहवाचक गांव के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधा विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और विद्युत पोल टूटकर गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। संजीव कुमार के नेतृत्व में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली। साथ ही विद्युत पोल टूटने की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई है।
