रेलवे कॉलोनी से अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
फल मंडी के पास रेलवे कॉलोनी में मिली लाश, शव की नहीं हो सकी पहचान
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
घटना स्थल फल मंडी के पास बताया गया है, जहां कॉलोनी में युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर जांच की लेकिन मृतक की जेब से कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज या वस्तु बरामद नहीं हो सका।
शव को कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा पहचान की प्रक्रिया जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
