सभा में शामिल होने के लिए महिलाओं ने दिखाई एकजुटता, एक-दूसरे की साड़ी का पल्लू बांधकर पैदल तय की 8 किमी की दूरी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने पहुंची महिलाएं बनीं अनुशासन की मिसाल
सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली खर्ग गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखी गई। इन महिलाओं को चांप ढाला ओवरब्रिज के पास बस से उतार दिया गया, जहां से सभा स्थल की दूरी लगभग आठ किलोमीटर थी।
इसके बावजूद महिलाओं ने हौसले के साथ पैदल ही सभा स्थल की ओर कूच किया। इस दौरान रास्ते में जलपान और विश्राम की व्यवस्था की गई थी। विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब महिलाएं एक-दूसरे की साड़ी का पल्लू पकड़कर चल रही थीं, ताकि भारी भीड़ में कोई एक-दूसरे से बिछड़ न जाए। यह दृश्य अनुशासन और एकजुटता की मिसाल बन गया।
सभा स्थल तक पहुंचने के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। चांप ओवरब्रिज से लेकर सभा स्थल तक दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी थीं, जिससे लौटते समय लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। वे जोश और अनुशासन के साथ अपने नेता को सुनने पहुंची थीं।
