घर का ताला तोड़ 60 हजार नकद व लाखों के गहने चोरी, प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की घटना, पांच माह से बंद पड़े घर को बनाया निशाना
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोहल्ले में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नकद, लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, एलसीडी टीवी, गैस सिलेंडर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए।
इस संबंध में मकान मालिक महादेव प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच महीनों से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अपनी बहन के घर रह रही थीं।
प्रीति ने बताया कि 16 जून को किसी परिचित ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर चोरी हो गई है। सूचना के बाद जब उन्होंने जांच करवाई तो घर में रखे नकद रुपये और बहुमूल्य सामान गायब मिले।
नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
