भगवानपुर जहरीली शराब कांड का सरगना इसुआपुर से गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पिछले वर्ष की बड़ी त्रासदी में हुई थी तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत, मुख्य आरोपित राधे महतो को मद्य निषेध इकाई ने दबोचा
भगवानपुर हाट (सिवान) : अक्टूबर 2024 में सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में हुई जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। मद्य निषेध पटना इकाई की टीम ने मंगलवार को सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव से राधे महतो नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां इसुआपुर, मशरख और भगवानपुर हाट थाना की पुलिस संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही भगवानपुर पुलिस उसे अपने साथ सिवान लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि इस कांड में जहरीली शराब के सेवन से तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि करीब आधा दर्जन लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवा बैठे थे। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए थे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राधे महतो इस शराब तस्करी नेटवर्क का प्रमुख संचालक था, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
