Explore

Search

July 16, 2025 7:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

असांव : होमगार्ड की मौत मामले में पत्नी ने छह जवानों पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी

होमगार्ड की मौत मामले में पत्नी ने छह जवानों पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

राजकुमार गोड़ की कनपटी पर गोली लगने से हुई थी मौत, पत्नी ने जताई साजिशन हत्या की आशंका

सिवान : असांव थाना में तैनात होमगार्ड जवान राजकुमार गोड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी मृतक की पत्नी अर्जनी देवी ने छह होमगार्ड जवानों के खिलाफ असांव थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि असांव थाना में तैनात पतार निवासी रमेश सिंह, पिपरा निवासी प्रमोद सिंह, अमनौरा निवासी उमेश भगत, जयजोर निवासी रमेश राम, ठेपहां निवासी बृजकिशोर पंडित और सूरजबलिया निवासी पारस भगत अक्सर उनके पति से झगड़ा व मारपीट किया करते थे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर साजिश के तहत गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

गौरतलब है कि 16 जून की रात राजकुमार गोड़ असांव थाना से सटे एक बंद पड़े निजी विद्यालय परिसर में सो रहे थे, तभी सरकारी राइफल से गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी अगले दिन सुबह हुई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर