छेड़खानी मामले में चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरौली थाना क्षेत्र के गांव में सात जून की रात घटी घटना, पीड़िता की मां ने दर्ज कराया केस
सिवान : दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया है कि उनके पति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से दो को वह मायके ले गई थीं, जबकि दो बेटियां घर पर ही थीं। इसी दौरान सात जून की रात गांव के चार युवक बहला-फुसलाकर घर का दरवाजा खुलवा लिए और बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगे।
शिकायत के अनुसार जब छोटी बेटी ने शोर मचाया तो आरोपी युवक भाग खड़े हुए। इसके बाद घटना की जानकारी 12 जून को थाने में दी गई, जिस पर दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
