महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी, स्वजन फरार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भलुई गांव में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, मायके वालों ने जताई आशंका, पुलिस जांच में जुटी
सिवान : जिले के जामो बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुई गांव में बुधवार की सुबह एक महिला का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान दिलीप शर्मा की पत्नी सविता कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। वहीं, किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष को दी, जिसके बाद मायके वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक मृतका के मायके वालों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इधर गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार सविता को शादी के बाद से ही संतान न होने को लेकर प्रायः ताने दिए जाते थे, जिससे वह मानसिक तनाव में रहती थी।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
