हत्या मामले में फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिसवन थाना क्षेत्र में छह फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर चिपकाए गए इश्तेहार
सिसवन (सिवान) : थाना कांड संख्या 103/3(5) से जुड़े हत्या और आर्म्स एक्ट के गंभीर मामले में फरार चल रहे छह अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर इश्तेहार चस्पाया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ भदौर, रामगढ़ और सुबही सहित विभिन्न गांवों में छापेमारी की और फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। उन्होंने बताया कि नामजद अभियुक्त भदौर निवासी प्रिंस भारती, रामगढ़ निवासी अभिषेक पांडेय, सुबही निवासी बंटी तिवारी उर्फ अनीस तिवारी और जगदीश यादव सहित छह लोग घटना के बाद से ही फरार हैं।
थानाध्यक्ष ने कहा कि बार-बार आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के बावजूद अभियुक्त कानून के सामने उपस्थित नहीं हुए, जिस कारण न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो आगे कुर्की जब्ती जैसी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
