दारौंदा में 29 जून को प्रशांत किशोर की जनसभा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जन सुराज अभियान को लेकर चल रही तैयारियां तेज
दारौंदा (सिवान) : दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में 29 जून को जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जनसभा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जनसभा की जानकारी प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। जनसभा में स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा और भविष्य की रणनीति पर फोकस रहेगा।
