दरौली में मनोज राम कर रहे हैं सक्रिय प्रचार, कहा – जसौली में मोदी की सभा बनेगी ऐतिहासिक
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरौली के कोने-कोने में पहुंचाया जा रहा है आमंत्रण, मनोज राम बोले – जसौली में उमड़ेगा जनसैलाब
सिवान: आगामी 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर दरौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रचार अभियान तेज हो गया है। दरौली से भाजपा के संभावित प्रत्याशी मनोज राम खुद सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं।
मनोज राम घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं और सभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी और जसौली में जनसैलाब उमड़ पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह महज एक सभा नहीं बल्कि देश की उम्मीदों का संगम होगा, जहां लोग अपने प्रिय नेता को सुनने और उनके विजन से जुड़ने आएंगे।
कार्यकर्ताओं की टीम के साथ गांव-गांव जाकर जनता को आमंत्रण देते हुए मनोज राम ने कहा कि दरौली से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में पहुंचेंगे और यह साबित करेंगे कि यह धरती प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।
