Explore

Search

July 16, 2025 8:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़हरिया : तेजस्वी यादव के साथ शहीद के घर पहुंचे अरुण कुमार गुप्ता, परिजनों को दिया ढांढस और सहायता का भरोसा

तेजस्वी यादव के साथ शहीद के घर पहुंचे अरुण कुमार गुप्ता, परिजनों को दिया ढांढस और सहायता का भरोसा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को सिवान के दरियापुर, हरिहरपुर लालमटिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद रामबाबू सिंह के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी यादव के साथ राजद नेता अरुण कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद रामबाबू सिंह की वीरगति न केवल सिवान, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता और राजद परिवार इस संकट की घड़ी में शहीद परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शहीद के परिवार को समुचित सम्मान और आर्थिक सहायता दी जाए।

इस दौरान अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि रामबाबू सिंह जैसे सपूतों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दुख में अकेले नहीं हैं। अरुण कुमार गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से हर आवश्यक सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में ओसामा शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित कई राजद नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति एकजुटता प्रकट की।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर