सिवान : चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार, प्लेटफार्म से RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान: जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया नगर निवासी मेराज अंसारी है, जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि वाराणसी से मिले निर्देश के अनुसार गठित टास्क टीम, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त निगरानी टीम द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या एक के भोजनालय के सामने एक संदिग्ध को पकड़ा गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने महिला रेल यात्री ललिता देवी, निवासी सरौत (थाना सिसवन), से एक सोने की जिउतिया की चोरी की थी। बरामद जिउतिया की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक धनंजय पासवान के नेतृत्व में की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद रेल परिसर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
