हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, फतेहपुर में मचा कोहराम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाइपास मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर एक हृदयविदारक हादसे में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। संतोष बबुनिया मोड़ के समीप “सूरज मटन हाउस” नामक दुकान चलाता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष मंगलवार को रोज़ की तरह अपनी दुकान पर पहुंचा और प्लास्टिक की चादर टांग रहा था, तभी उसका संपर्क अचानक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से हो गया। बिजली की तेज चपेट में आते ही वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और विद्युत आपूर्ति बंद कराई। तत्पश्चात गंभीर अवस्था में संतोष को सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे और गहरे सदमे में शव को लेकर वापस लौट गए।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि बिजली विभाग को बार-बार हाईटेंशन तार की समस्या के बारे में बताया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस लापरवाही की कीमत अब एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।
