प्रधानमंत्री के आगमन से जसौली में बढ़ी चहल-पहल, तैयारियों ने पकड़ा जोर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान: पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर एनएच 531 के किनारे स्थित सभा स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा अधिकतर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव और आसपास के क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है और पूरे इलाके में चहल-पहल देखी जा रही है।
सभा स्थल पर भव्य टेंट और पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सोमवार को पचरुखी के बीडीओ वैभव शुक्ला ने बताया कि मंच स्थल पर लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। बताया गया कि सभा के लिए पांच जर्मन हैंगर लगाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक में करीब 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
पूरे आयोजन स्थल पर करीब तीन लाख लोगों की उपस्थिति का अनुमान है। इसके लिए 30 से अधिक इंट्रीगेट बनवाए गए हैं और 20 पार्किंग ज़ोन बनाए गए हैं। गोपालगंज रूट से आने वालों के लिए टाटा हितैषी, उर्मिला मोटर्स, नारायणपुर गिरी टोला और पचरुखी मोड़ जैसे मार्ग चिन्हित किए गए हैं।
पंडाल की लंबाई 1700 फीट और चौड़ाई 532 फीट है। भीषण गर्मी को देखते हुए पंडाल में कूलर, पंखा और पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, बड़ी स्क्रीन टीवी की भी व्यवस्था की गई है ताकि दूर बैठे लोग भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें।
स्वास्थ्य और स्वच्छता की दृष्टि से आयोजन स्थल पर 200 शौचालय बनाए गए हैं, वहीं 12 जगहों पर बोरिंग की गई है। एक बोरिंग से करीब 10 वाटर टैंक जोड़े जाएंगे ताकि पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा सके। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए तीन-तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं। इन सभी तैयारियों के बीच जसौली गांव और उसके आसपास के इलाके में उत्सव जैसा माहौल है।
