सारण आयुक्त ने किया जसौली में प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान: पचरुखी प्रखंड के जसौली में 20 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन और डीआईजी नीलेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बीडीओ और सीओ के साथ मिलकर रथ यात्रा मार्ग, मंच निर्माण और दोनों हेलीपैड की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंच पूरी तरह मजबूत और सुरक्षित हो, जिससे रथ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
आयुक्त ने दोनों हेलीपैड की स्थिति देखी और स्पष्ट निर्देश दिया कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान कोई तकनीकी या सुरक्षा समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए निर्माण कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण हो।
इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले लोगों के प्रवेश और निकास मार्गों की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि रास्ते सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित हों ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
राजीव रौशन ने कहा कि जहां भी कोई कमी रह गई हो, उसे समय रहते दूर कर लिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
