Explore

Search

July 16, 2025 8:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : प्रधानमंत्री की सभा के खिलाफ कांग्रेस का प्रतिरोध मार्च, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप

प्रधानमंत्री की सभा के खिलाफ कांग्रेस का प्रतिरोध मार्च, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में प्रस्तावित जनसभा के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। कांग्रेस की नगर कमिटी द्वारा आयोजित इस मार्च की शुरुआत पटेल चौक से हुई, जो जेपी चौक, दरबार सिनेमा, बबुनिया मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पर आकर समाप्त हुआ।

मार्च के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के नाम पर आम जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए जबरन भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पटना में आयोजित रोड शो को जनता ने पूरी तरह नकार दिया था, जिससे भाजपा पूरी तरह डरी हुई है। अब सिवान में भी उसी डर के तहत आयोजन किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो मंत्री सिवान में प्रधानमंत्री की सभा के लिए सक्रिय हैं, अगर उतनी ही गंभीरता से स्वास्थ्य विभाग का काम देखते तो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था इस कदर चरमराई हुई नहीं होती।

मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय ने कहा कि यह सभा जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की सच्ची आवाज बनकर सड़क पर है और हर तरह के जनविरोधी फैसले के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।

प्रतिरोध मार्च में शमीम खान, शशि कुमार, जमाल अहमद, आसिफ अली, बच्चा सिंह, जमशेद अली, नूर हसन सहित कांग्रेस के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर