प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिवान में एनडीए की बैठक, नेताओं ने किया जोरदार आह्वान
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जसौली की रैली ऐतिहासिक होगी, ‘चलो जसौली’ बना जन भावना — मंगल पांडेय
सिवान: आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सिवान दौरे को लेकर मंगलवार को शहर के एक होटल में एनडीए गठबंधन की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि मंच संचालन जेडीयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता पूरे जिले के गांव-गांव में ‘चलो जसौली’ का आह्वान लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिवान के इतिहास में सबसे बड़ी सभा होगी। सारण की जनता प्रधानमंत्री को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए धन्यवाद देने एकजुट हो रही है।
’96 आतंकियों के जनाजे निकले, दुनिया ने भारत की ताकत देखी’ – दिलीप जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जसौली की सभा सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने बिना देर किए पाकिस्तान में 22 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर से 9 ठिकानों को तबाह किया। “अगले दिन पाकिस्तान में 96 आतंकियों के जनाजे उठे,” उन्होंने कहा।
‘जंगलराज से सुशासन तक की यात्रा’ – संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री की पिछली सभा मिथिला में ऐतिहासिक थी, लेकिन सिवान की सभा उस रिकार्ड को तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के पहले बिहार में जंगलराज था, पर अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज है।
‘डबल इंजन सरकार से भारत आगे’ – ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 10वें से 4वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है और 2027 तक तीसरे स्थान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज कोई बंदूक निकालने की हिम्मत नहीं करता, यह सुशासन की जीत है।
‘पांच दल, पांच पांडव – कौरवों की पराजय तय’
केंद्रीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को 24 में 24 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया और कहा कि गठबंधन के पांचों दल पांच पांडव हैं, जो कौरवों को हराएंगे।
उपस्थित प्रमुख चेहरे:
राजू तिवारी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विजयलक्ष्मी कुशवाहा, विधायक करणजीत सिंह, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व विधायक विक्रम कुमार, रमेश कुशवाहा, अजय सिंह, महादेव पासवान, अभय सिंह, रिजवान अंसारी, आदित्य पाठक, आभा देवी, सोनी गुप्ता समेत एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
