Explore

Search

July 12, 2025 9:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

हसनपुरा के युवक की मुंबई में संदेहास्पद स्थिति में मौत, गांव में पसरा मातम

हसनपुरा के युवक की मुंबई में संदेहास्पद स्थिति में मौत, गांव में पसरा मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भोला साहनी की मौत से हसनपुरा में शोक की लहर, परिवार में कोहराम

हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी काशीनाथ साहनी के 25 वर्षीय पुत्र भोला साहनी की रविवार शाम मुंबई में संदेहास्पद हालात में मौत हो गई। इस खबर के फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

भोला साहनी दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। करीब छह वर्ष पूर्व ही उसके माता-पिता का निधन हो चुका था। पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ उठाने वाले भोला की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया है।

बताया जा रहा है कि करीब दस दिन पहले भोला अपनी पत्नी के साथ गांव से मुंबई गया था। सोमवार की सुबह उसके छोटे भाई सोनू कुमार को फोन के माध्यम से भोला की मौत की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन चीख-पुकार करने लगे और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी लोग परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं लेकिन हर कोई स्तब्ध है कि आखिर भोला की मौत कैसे हुई।

फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। स्वजनों द्वारा मुंबई में संपर्क साधा जा रहा है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर