Explore

Search

July 12, 2025 9:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : ग्वालियर-बरौनी ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सिवान स्टेशन पर रुकी ट्रेन

ग्वालियर-बरौनी ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सिवान स्टेशन पर रुकी ट्रेन
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जनरल कोच में अचानक हुई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, सदर अस्पताल में भर्ती

सिवान: गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जनरल कोच में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और ट्रेन में ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिवान जंक्शन पर ट्रेन को विशेष रूप से रोका गया।

पूर्वी चंपारण जिले के मधुबनी घाट, मोतिहारी की रहने वाली निधि देवी, जो अपने पति सुबोध राम के साथ ग्वालियर से मुजफ्फरपुर जा रही थीं, ने मैरवा स्टेशन के पास बच्चे को जन्म दिया। सिवान स्टेशन अधीक्षक द्वारा आरपीएफ को सूचना दी गई कि इंजन से पहला या दूसरा कोच में महिला की स्थिति गंभीर है। इसके बाद आरपीएफ के एएसआइ मयंक भूषण तिवारी ने जीआरपी, स्टेशन अधीक्षक और रेलवे फार्मासिस्ट मनोज कुमार के साथ तत्काल समन्वय कर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई।

ट्रेन के सिवान प्लेटफार्म संख्या एक पर रुकने के साथ ही इंजन से तीसरे कोच में पहुंची मेडिकल टीम ने महिला व नवजात का परीक्षण किया। बच्चे के शरीर पर प्लेसेंटा लगा हुआ था, जिस कारण फार्मासिस्ट की अनुशंसा पर मां-बेटे को तत्काल जीआरपी की महिला कांस्टेबल रूमा कुमारी की देखरेख में एंबुलेंस से सिवान सदर अस्पताल भेजा गया।

राहत की बात यह रही कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए। यह प्रसव जनरल कोच में हुआ और जच्चा के मुताबिक डिलीवरी मैरवा स्टेशन से पहले हो गई थी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर