Explore

Search

July 12, 2025 9:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजगंज : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर जारी, कार्यकर्ता जुटे जनसंपर्क में

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठकों का दौर जारी, कार्यकर्ता जुटे जनसंपर्क में
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

महाराजगंज में भाजपा नेता मनीष सिंह के आवास पर हुई बैठक, प्रचार गाड़ियों को दिखाई गई हरी झंडी

महाराजगंज (सिवान) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सिवान के जसौली खर्ग में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले भर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार को मोहन बाजार स्थित भाजपा नेता मनीष सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मनीष सिंह ने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र से प्रधानमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोली हर गांव में जाकर एक-एक घर में निमंत्रण पत्र दे रही है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को दर्जनों प्रचार गाड़ियों को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रवाना किया गया, जो गांव-गांव जाकर लोगों से 20 जून को जसौली पहुंचने की अपील कर रही हैं। इन प्रचार वाहनों को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैठक को चंदन दुबे, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत, राहुल सिंह और शैलु यादव सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर