Explore

Search

July 12, 2025 8:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

हसनपुरा : सड़क दुर्घटना में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत, गांव में पसरा मातम

सड़क दुर्घटना में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत, गांव में पसरा मातम
✒️ स्वराज सिंह

पटना ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, सरैया के पास अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के खाजेपुर कला निवासी 62 वर्षीय शेख मैनुद्दीन की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार शाम वे बाजार करने के लिए हसनपुरा जा रहे थे, तभी सरैया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार दोपहर उनकी नमाजे जनाजा के बाद शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीणों ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन की पहचान और कार्रवाई की मांग की है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर