बरात से बाइक चोरी मामले में दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शेखपुरा निवासी लालजी यादव की बाइक चोरी, आरोपी ने पहले लौटाने की बात कही फिर पलटे
हुसैनगंज (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी लालजी यादव ने 10 जून को थाने में आवेदन देकर बताया कि वे 9 जून की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया गांव में बाबुनंद यादव के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
समारोह स्थल पर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर भोजन के लिए चले गए। वापस लौटने पर देखा कि बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि सहूली बाजार टोला निवासी शेरू साह और सुधांशु साह बाइक लेकर गए हैं।
जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अगली सुबह बुलाकर कुछ राशि लेकर बाइक लौटाने की बात कही, लेकिन बाद में अपनी बातों से मुकर गए।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपित युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
