प्रधानमंत्री की रैली होगी ऐतिहासिक : भाजपा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
20 जून को जसौली खर्ग में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक, तैयारियों में जुटे एनडीए कार्यकर्ता
सिवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा कार्यक्रम 20 जून को जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली खर्ग में प्रस्तावित है। इसको लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय (चांप, सिवान) में व्यवस्था प्रभारियों और सामाजिक संपर्क टोली की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री सह पूर्व विधायक शिवेश राम ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सिवान सहित पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में लोग जुटेंगे और यह कार्यक्रम आम जनभावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि सभी प्रखंडों और हर एक बूथ से लोग रैली में शामिल होंगे। सभी जाति, वर्ग और समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करेंगे। एनडीए कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के माध्यम से अधिकतम लोगों को रैली में आमंत्रित कर रहे हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर परिषद सभापति सेंपी गुप्ता, उप सभापति किरण गुप्ता, जिला महामंत्री अनुराधा गुप्ता, चंद्र विजय प्रकाश (हैप्पी यादव), अजय पासवान, सौरभ कुशवाहा, आभा देवी, सुभाष सिंह कुशवाहा, मुकेश कुमार बंटी, रूपल आनंद, विकास साहू, सुनीता जायसवाल, आशा रंजन, संतोष रावत सहित कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
