Explore

Search

July 10, 2025 2:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने महिला यात्री को लौटाया पर्स

ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने महिला यात्री को लौटाया पर्स
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अपनी सतर्कता और ईमानदारी का परिचय देते हुए ऑपरेशन अमानत के तहत एक महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स बरामद कर उसे सुरक्षित लौटाया।

आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 11123 के कोच एस-5 के सीट नंबर 60 पर एक महिला यात्री का पर्स छूट गया है। सूचना मिलते ही मैरवा में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल बबलू यादव ने तत्परता दिखाते हुए उक्त गाड़ी को अटेंड किया और ट्रेन से पर्स को उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया।

कुछ समय बाद महिला यात्री रचना अपने पति के साथ आरपीएफ बल पोस्ट पर पहुंची। उन्होंने बताया कि देवरिया स्टेशन पर जल्दी में उतरते समय उनका पर्स ट्रेन में छूट गया। पर्स की तलाशी लेने पर उसमें एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, ₹5 नकद व अन्य निजी वस्तुएं मिलीं।

महिला द्वारा सामानों की सही जानकारी दिए जाने व पहचान संतुष्टिपूर्वक होने के बाद आरपीएफ ने पर्स उन्हें सुपुर्द कर दिया। पर्स की अनुमानित कीमत लगभग ₹15,000 आंकी गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर