सिवान में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान : जिले में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी मदन कुमार के रूप में हुई है।
दूसरी घटना महादेवा थाना क्षेत्र के ओरमा गांव के समीप घटी, जहां दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी पंकज कुमार और राजू साह, जबकि नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी आलोक कुमार सिंह तथा एजाज आलम के रूप में की गई है।
चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों घटनाओं को लेकर संबंधित थानों की पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
