Explore

Search

July 16, 2025 7:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौत
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान के चांप गांव में रविवार सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, शांति देवी की इलाज के दौरान मौत

सिवान : जिले के सराय थाना क्षेत्र के चांप गांव के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में फूल तोड़ रही एक महिला की जान चली गई। घटना उस वक्त हुई जब छपरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर महिला को जोरदार टक्कर मार दी। महिला की पहचान चांप गांव निवासी शांति देवी के रूप में हुई है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया है। खास बात यह रही कि उक्त कार में एक दर्जन से अधिक पिंजरे में बंद तोते भी मृत पाए गए

सराय थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और कार को जब्त कर थाने लाया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया गया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर