वरिष्ठ अधिवक्ता पशुपति नाथ चतुर्वेदी रघुनाथपुर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जनता जनार्दन के समर्थन से निर्दलीय रूप में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
रघुनाथपुर (सिवान) : रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ अधिवक्ता पशुपति नाथ चतुर्वेदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बनने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला उन्होंने जनता जनार्दन के आशीर्वाद और विश्वास के आधार पर लिया है।
स्वच्छ छवि, कर्मठता और जनसेवा के लिए पहचाने जाने वाले पशुपति नाथ चतुर्वेदी लंबे समय से समाज के विभिन्न वर्गों के साथ खड़े रहे हैं। अधिवक्ता होने के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं और लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनकर रघुनाथपुर क्षेत्र में एक ईमानदार जनप्रतिनिधि की छवि बना चुके हैं।
अपने प्रचार अभियान में उन्होंने ‘होंगे सारे विकास के काम, एक वोट हमारे नाम’ जैसे नारों से जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। उनके पोस्टरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर, भगवान परशुराम, श्रीराम, श्रीकृष्ण और महात्मा गांधी जैसे प्रेरक व्यक्तित्वों की छवियाँ दिखाई दे रही हैं, जो उनके विचारों और मार्गदर्शन के प्रतीक हैं।
विकास का खाका प्रस्तुत किया
चतुर्वेदी ने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास होगा। उन्होंने विकास की प्राथमिकताओं का खाका पेश करते हुए कहा कि—
- रघुनाथपुर को रेलवे से जोड़ा जाएगा
- क्षेत्र में रोज़गार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे
- किसानों की सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर होगी
- क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज की स्थापना की जाएगी
- एक 100 बेड का मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा
पशुपति नाथ चतुर्वेदी के इस ऐलान के बाद रघुनाथपुर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जनता के बीच उनकी छवि और जनसंपर्क उन्हें एक मज़बूत प्रत्याशी बना सकती है।
